– इंडिया नज़र ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर – आपके अंदर अगर प्रतिभा है, तो आपको कोई भी बढ़ने से नहीं रोक सकता। ऐसी ही प्रतिभा के धनी एक ऐसे व्यक्ति की कहानी से आपकी रूबरू करा रहे है। जो चाट का ठेला लगाता था,किन्तु अपनी प्रतिभा के बल पर उसने छोटे से शहर से बॉलीवुड तक का सफर तय कर लिया है। अभी भी वो और उचाईया छूना चाहता है।
जी हां ! हम बात कर रहे है जिले के किच्छा आवास विकास में रहने वाले प्रेम शर्मा की। इन्हे कौन नहीं पहचानता। कभी आगरा चाट भण्डार के छोटे से ठेले से शुरू किया गया उनका सफर बॉलीवुड तक पहुंच गया है। वैसे तो प्रेम शर्मा का जन्म आगरा में हुआ था,किंतु परिवार उत्तराखंड के किच्छा में आकर बस गया। यहां उन्होंने अपनी जीविका चलाने की शुरुआत चाट का छोटा सा ठेला लगा कर की। उनकी चाट में ऐसा स्वाद था कि वो नगर में चर्चा का विषय बन गए। मोटा हीओने की वजह से कई बार उनको अपने कारोबार में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था।
प्रेम शर्मा को फिल्मो और उसके कलाकारों से बहुत प्रेम था,लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वो किसी फ़िल्मी कलाकार से नहीं मिल सके थे। उनका सपना भी बल्लीवूड में जाने का था। लेकिन वो पूरा नहीं हो पा रहा था। इसी बीच क्राइम शो बनाने वाले सुहेब इल्यासी का इंडिया टीवी पर इंडिया टीवी मोस्ट वांटेड शो शुरू हुआ,जिसका नाटकीय रूपांतर और डायरेक्शन किच्छा के रहने वाले नाहिद खान द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने प्रेम शर्मा को इंडिया टी वी मोस्ट वांटेड के एक एपिसोड में एक किरदार का रोल दिया। जिससे उनके अंदर की प्रतिभा हिलोरे मारने लगी और उन्होंने मुंबई जाकर अपनी किस्मत आज़माने का फैसला कर लिया।
शुरू में उनके मोठे डीलडोल की वजह से उन्हें काम मिलने में दिक्कत हुई। लेकिन मृद भाषी प्रेम शर्मा ने देश के कई चर्चित टीवी शो में अपनी जगह बना ली। सब टीवी के सीरियल चिड़िया घर,लापता गंज में उनके किरदार की चर्चा होने लगी। लाईफ ओके में महादेव सीरियल और बिग मैजिक मे रवि,स्टार पल्स पर घर बनाऊंगा में उन्होंने अच्छी भूमिकाये अदा की। इसके बाद भोजपुरी फिल्म ‘पिरितिया तोहार’ में काम किया। इसके बाद हिंदी फिल्म परवेज़ मुशर्रफ़,मिस में भी काम कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कॉमेडी शो लाटू में भी कॉमेडी भूमिका निभाई। फिलहाल तो वो वापस किच्छा आकर अपने व्यापार को चमका रहे है। यहां उन्होंने अपने प्रशसंको के लिये दोमंजिला चाट के कारोबार को नया लुक दिया है।
इस प्रतिभाशाली कलाकार का फ़िल्मी चाणक्य दो भाइयो दीपक गौतम और चन्दन गौतम ने विस्तृत इंटरव्यू लिया है। जिसमे प्रेम शर्मा ने अपनी ज़िन्दगी के हर पहलु को बताया है। ‘फ़िल्मी चाणक्य’ का यह पूरा इंटरव्यू ‘इंडिया नज़र’ पर देखे। दीपक गौतम के चुटीले सवालों का किस तरह प्रेम शर्मा ने बेबाकी से जबाब दिया है।