


काशीपुर – यहां काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि दोनों ही युवक कोरोना महामारी के चलते पैरोल पर आए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया है।
आईटीआई थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी ने बताया कि दो युवक हल्द्वानी जेल से कोरोना महामारी के चलते पैरोल पर अपने घर आए थे। दोनों ने मिलकर बीते 12 जनवरी को स्पलेंडर मोटरसाइकिल द्रोणासागर से चोरी कर ली थी। इसके बाद से पुलिस बाइक की तलाश कर रही थी। आज कुंडेश्वरी तिराहे पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दोनों युवकों को मय बाइक के पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम अजीम अंसारी पुत्र जहूर अंसारी निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी तथा जरीफ पुत्र शरीफ निवासी अल्लीखां बताया। पुलिस ने इनके पास से साथ ही चोरी हुई स्पलेंडर मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया।
आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पहले भी चोरी व तमंचे में जेल जा चुके हैं और गुरुवार को फिर पुलिस ने दोनों को पकड़ा है। मामले में धारा 379, 411 आइपीसी के तहत केस दर्ज किया जा चुका है। दोनों ही युवक हल्द्वानी जेल से कोरोना महामारी के चलते पैरोल पर अपने घर आये हुए थे तथा बीते 12 जनवरी को दोनों के द्वारा उक्त बाइक को द्रोणासागर से चोरी कर लिया था।