– नाहिद खान
नई दिल्ली – गणतंत्र दिवस परेड में देश के विभिन्न राज्यों की झाकियों में उत्तराखंड की झांकी ‘केदारखंड’ ने तीसरे नंबर पर बाज़ी मार ली। इस झांकी की पूरे देश में चर्चा थी। आज इस झांकी को तीसरा पुरूस्कार मिल ही गया।
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह पुरूस्कार प्रदान किया। जिसे उत्तराखंड के प्रतिनिधि के तौर पर टीम लीडर के एस चौहान ने प्राप्त किया। वैसे तो उत्तराखंड की और से अनेको बार प्रतिभाग किया गया,परन्तु यह पहला अवसर था कि उत्तराखंड राज्य की झांकी को पुरस्कार के लिये चुना गया है।
उत्तराखंड की झांकी को तीसरा पुरस्कार मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की ‘केदारखंड’ की झांकी को पुरस्कार मलना राज्य के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2013 में आई आपदा के बाद केदारधाम के निर्माण में पहले से अधिक भव्यता प्रदान की की गई है। जिससे यहां आने वाले देश, विदेश के श्रद्धालु केदारधाम बाबा के दर्शन कर सके। साथ ही श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही जिससे किसी को भी कोई असुविधा न हो। भविष्य में भी अन्य योजनाये बनाई गई है, जिससे केदारधाम की यात्रा और सुलभ होगी।
प्रदेश की केदारखंड की झांकी को पुरस्कार के लिये चुने जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्दर सिंह रावत ने प्रदेशवासियो के साथ ही सूचना सचिव दिलीप जावलकर,सूचना महानिदेशक डा० मेहरबान सिंह और टीम लीडर उपनिदेशक सूचना केएस चौहान और झांकी बनाने वाले,झांकी में शामिल सभी कलाकारों का राज्य का मान बढ़ाने के लिये बहुत बहुत बधाई दी है।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर ‘केदारखंड’ की सुन्दर झांकी प्रदर्शित की गई थी। यह झांकी देश के अन्य राज्यों की झाकियों से अलग और भव्य थी,इसे तीसरे पुरस्कार के लिये चुना जाना राज्य के लिए गौरव की बात है। इस झांकी में राज्य के 12 कलाकारों के दल ने अपना प्रदर्शन कर लोगो को अपनी और आकृषित किया था,झांकी के साथ ही ‘जय जय केदारा’ की मीठी मीठी स्वर थीम की गूँज से वातावरण का अलग ही नज़ारा था।
गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड राज्य की झांकी में शामिल होने वाले कलाकारो में झांकी का निर्माण करने वाली श्रीमती सविना जेटली,मोहन चंद्र पांडेय,विशाल कुमार,दीपक सिंह,देवेश पंत,वरुण कुमार,अजय कुमार,श्रीमती रेनू,कु० नीरू बोरा, कु० दिव्या और कु० अंकिता नेगी शामिल थे।