– इंडिया नज़र ब्यूरो
बिलासपुर (उतर प्रदेश) – उत्तराखंड की सीमा से लगे बिलासपुर थानांतर्गत डिबडिबा के रहने वाले एक किसान युवक नवदीप सिंह हुंदल की मृत्यु होने की सूचना आ रही है। सूत्रों का कहना है कि युवक की मौत ट्रैक्टर के पलटने से हुई है ।
हालांकि शुरू में इस युवक के बाजपुर के होने की अफवाह सोशल मीडिया में उड़ रही थी,किन्तु बाद में इस युवक का नाम नवदीप सिंह हुंदल पता चला, जो डिबडिबा का रहने वाला है। किसान युवक की मौत से डिबडिबा में युवक के घर मातम पसरा हुआ है।
शुरू में कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोरा द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर युवक की फोटो शेयर करते हुए इसे बाजपुर का बताया गया था,किन्तु बाद में यह युवक उत्तर प्रदेश के डिबडिबा के होने की पुष्टि होने पर उन्होंने अपने फेसबुक पेज में संशोधित कर दिया है। अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई है अथवा कैसे हुई है ? यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है,परन्तु यह दुखद है कि किसान आंदोलन में एक युवक शहीद हो गया है।