


काशीपुर – देश और राज्य में भले ही गणतंत्र दिवस झंडारोहण करके मनाया गया हो,लेकिन ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में मानव कल्याण महिला सुंदरकांड समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओ ने झंडारोहण के बाद बृक्षारोपण ही नहीं किया बल्कि बृक्षों को अपने बच्चो की तरह सुरक्षित रखने की शपथ भी लेकर नया उदहारण प्रस्तुत किया है। महिलाओ के इस कार्य की नगर में चर्चा हो रही है।
नगर की रेलवे कॉलोनी में ‘जीपीएस रेलवे गर्ल्स स्पोर्ट्स अकैडमी में मानव कल्याण महिला सुंदरकांड समिति के आज झंडारोहण के बाद रेलवे परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ ही उन्होंने खुद के लगाये गये बृक्षों अपने अपने बच्चों की तरह खयाल रखने की शपथ भी ली।

समिति की महिलाओ का कहना था कि तेज़ी से पनप रहे माफिया बृक्षों का कटान कर रहे है ,जिससे पर्यावरण को काफी नुक्सान हो रहा है। हम सभी को अपने आसपास की खाली पैड़ी भूमि पर बृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बीड़ा भी उठानी चाहिए। जिससे वायु प्रदूषण पर भी रोक लगेगी।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नीमा ,पांडे काजल गिरी ,आशा जोशी, मंजू भंडारी , रेनू पांडे ,कल्पना शर्मा ,कल्पना शर्मा डोली शर्मा,कवि डॉक्टर सुभ्रा शर्मा, सुमन कुकरेती आदि महिलाये उपस्थित थी।
