

– अज़हर मलिक
जसपुर – इस अफसर को वीडियो में देखिये कैसे यह रिश्वत की रकम को गाडी की सीट पॉकेट में रख रहा है। अब यही रिश्वत इस अधिकारी की गले का फाँस बन गई है। सूबे की त्रिवेंद्र रावत सरकार भले ही ज़ीरो टॉलरेंट का ढिंढोरा पीटे,लेकिन राज्य में रिश्वत खोर अधिकारी सरकार की बदनाम करने पर तुले हुए है,किन्तु लाचार सरकार इन अधिकारियों पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिससे राज्य में रिश्वतखोर अधिकारियों का बोलबाला है।

बात ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर की है,नसीम नामक युवक गिलास की एक गाडी मुरादाबाद से जसपुर ला रहा था। उसके पास वाकायदा इस ग्लास के पेपर भी थे। लेकिन सेल टैक्स की छापामार टीम ने उसकी ग्लास की गाडी को एमपी नर्सिंग होम के पास रोक लिया और कागज़ चेक करने लगे। विभाग के अधिकारि रमेश जी द्वारा ग्लास को दो नंबर का बताते हुए नदीम से 50 हज़ार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। लेकिन बाद में गाड़ी छोड़ने के बदले 18 हजार रुपए में गाडी पकड़ने वाले की अधिकारी ने ले लिये। पीड़ित नदीम का कहना है कि इस रकम की उसको कोई रसीद नही दी गई, मुझसे अधिकारी द्वारा रिश्वत ली गई । जिसकी मैने रुपये देते हुए पूरे मामले की फ़ोन से वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली।
अब पीड़ित ने इस मामले की शिकायत जसपुर एसडीएम सुन्दर सिंह तोमर से लिखित रूप से करके सेल्स टैक्स ऑफिसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
(एसडीएम सुन्दर सिंह तोमर)
इस मामले में जसपुर के एसडीएम सुंदर सिंह तोमर का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला आया है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।