– इंडिया नज़र ब्यूरो
काशीपुर – अब वन विभाग एक्शन मोड़ में आ गया है,उसने यहां अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर अचानक छापेमारी की। जिससे अवैध रूप से चला रहे आरा मशीन मालिकों में हड़कंप मच गया। काफी समय से क्षेत्र में अवैध रूप से आरा मशीनों का संचालन हो रहा था। जिसका वन विभाग में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है।
वैसे तो काशीपुर में भी वन विभाग के अधिकारी तैनात है,किंतु उन्होंने कभी इस अवैध रूप से पनप रहे गोरखधंधे पर अंकुश लगाने की कोई कोशिश नहीं की। लगातार शिकायते मिलने पर रामनगर प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा आज वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर को दिए गए सख्त निर्देश के बाद आनन-फानन में वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर ने वन विभाग के एसडीओ जसपुर के साथ मिलकर काशीपुर में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों पर छापामार कार्यवाही की गई। वन विभाग के इस कार्यवाही में वन विभाग के दो = दर्जन से अधिक कर्मचारी और अधिकारी सम्मिलित रहे। इस दौरान टीम के द्वारा काशीपुर में स्थानों पर संचालित 5 आरा मशीनो को सीज किया गया।