

– अज़हर मलिक
ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ डॉक्टर जीएस पंचपाल के साथ अस्पतालों पर छापेमारी की, जिसमें दो अस्पतालों में चिकित्सक उपलब्ध ना होने पर उन्हें सील कर दिया गया। फर्जी अस्पतालों पर हुई कार्यवाही से क्षेत्र के अन्य अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि बाजपुर में फर्जी अस्पतालों का बोलबाला है, यहां आये दिन मरीजों की जान के साथ फर्जी अस्पताल संचालको द्वारा खिलवाड़ करने की खबरे आती रही हैं। फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से मांग की थी जिसके चलते सीएमओ डॉक्टर जी एस पंचपाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बाजपुर में औचक छापेमारी की। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजपुर के मैक्स हॉस्पिटल और संजीवनी अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल को सील करने की कार्यवाही के दौरान मैक्स हॉस्पिटल में मौजूद एक मरीज को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएमओ डॉक्टर जी एस पंचपाल ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि कुछ अस्पतालों की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके चलते कार्यवाही अमल में लाई गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी अस्पतालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।