

– काशीपुर की नहीं है वायरल वीडियो

काशीपुर – सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखिये दो लेपर्ड छुपते दिखाई दे रहे है,दस सेकिंड के इस वीडियो में पीछे से किसी बाहरी प्रांत की भाषा में कोई बात करते सुनाई दे रहे है। इस वीडियो को वायरल कर काशीपुर की बताया जा रहा है। जबकि यह वीडियो काशीपुर क्षेत्र की है ही नहीं।
‘इंडिया नज़र’ संवाददाता ने जब इस वायरल वीडियो की छानबीन की तो यह वीडियो काशीपुर की या इसके आसपास के क्षेत्र की नहीं मिली,बल्कि यह कोई पुरानी वीडियो है, जो किसी अन्य राज्य की हो सकती है,क्यों कि वीडियो में जो भाषा प्रयोग की जा रही है,वो भाषा अलग है। इस विडिओ को किसी शरारती तत्व ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से काशीपुर का बता कर वायरल कर अफवाह फैलाने की कोशिश की है।
वन विभाग ने भी क्षेत्र में किसी लेपर्ड की दस्तक होने से साफ़ इंकार किया है। बिना पुष्टि के ऐसी वीडियो वायरल करना उचित नहीं है। आपको सावधान रहने की ज़रुरत है कि ऐसी किसी भी वीडियो पर विशवास न करे जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि न हुई हो।