- केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने किया दीप प्रवज्जलित
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – व्यापार के क्षेत्र में प्रतिष्ठित बंसल ग्रुप ने अब कपड़ो के व्यापार में भी जोरदार धमक के साथ कदम रख दिए है। आज प्रातः सिविल लाइन में ‘बंसल साडीज़’ के विशाल शोरूम का भव्य शुभारम्भ हुआ,केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने विधि विधान के साथ दीप प्रवज्जलित कर शोरूम को आम जनता लिये खोल दिया।
(कुमायू-गढ़वाल चेंबर ऑफ़ कामर्स एन्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री अशोक बंसल)
अपने सम्बोधन में अशोक बंसल ने कहा कि पूरे कुमाऊँ मंडल में बंसल साडीज़ एकमात्र प्रतिष्ठान है,जिसमे महिलाओ की पसंद को ध्यान रखते हुए विभिन्न वेरायटी के परिधान उपलब्ध होंगे। बंसल के मुताबिक़ शोरूम में ख़ास तौर से महिलाओ के लिये सम्पूर्ण वेरायटी उचित कीमत पर उपलब्ध कराई जायेगी .उन्होंने बताया कि प्रबंधन द्वारा महिलाओ को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिये भरसक प्रयास किए जाएंगे. बंसल ने दावा किया कि भविष्घ्य में ‘बंसल साडीज़’ द्वारा कुमायूं के अन्य शहरों में भी बंसल साडीज़ के शोरूम खोले जाने की भी योजना है।
बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने कहा कि ज्वैलरी कारोबार के क्षेत्र में बंसल ग्रुप ने आम जनमानस के मन में खासी पैठ बनाने में कामयाबी हासिल की है, और अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप महिलाओ की सुविधा के लिये बंसल साडीज़ के नाम से महिला परिधानों के कारोबार में कदम रखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ज्वैलरी कारोबार की तरह ही महिलाओ के लिए ख़ास तौर से खोले गए साड़ियों के कारोबार में भी ‘बंसल साडीज़’ ख्याति हासिल करेगा। बंसल साडीज़ के कारोबार को ‘बंसल ग्रुप’ की ओर से रजत बंसल के कुशल प्रबंधन से संचालित किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा,विजय अग्रवाल,पवनअग्रवाल,रामफल,दीपांशु बंसल,भोजराज गर्ग,विनय,अंकुर, प्रेम अरोरा,हरनाम चौधरी,वी के सक्सेना,अरविन्द कुमार, रोहित कपूर,मनोज अग्निहोत्री,सुनील खेड़ा,अशोक सिंघल,राजेंदर सिरधर,मनीष अग्रवाल,अशोक सिंघल एवं डालचंद आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।