


ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय आज गदरपुर में तहसीलदार के साथ मारपीट के मामले में रुद्रपुर स्थित जिला कोर्ट में पेश हुए। दोनों पक्षो को सुनने के बाद कोर्ट द्वारा मामले में अगली सुनवाई 30 जनवरी तय की गई है। जिले के गदरपुर में वर्ष 2015 में तत्कालीन तहसीलदार के साथ मार पीट करने के मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय जिला कोर्ट में पेश हुए।
गौरतलब है कि 25 अगस्त 2015 में गदरपुर में मंत्री अरविंद पांडेय ओर उनके समर्थकों द्वारा तहसीलदार से अभद्रता करते हुए मारपीट का आरोप लगा था। जिसके बाद तत्कालीन तहसीलदार शेर सिंह गुलाब ने मंत्री अरविंद पांडेय सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तब से लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था। इससे पूर्व सरकार द्वारा भी सीआरपीसी 321 के तहत वाद वापसी के पत्र पर कोर्ट में सुनवाई थी। कोर्ट में दोनों पक्ष शिक्षा मंत्री ओर शेर सिंह गुवाल भीमौजूद थे। दोनों पक्षो को सुनने के बाद कोर्ट द्वारा मामले में 30 जनवरी को अगली सुनवाई की तिथि तय की गई है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के अधिवक्ता दिवाकर पांडेय ने बताया कि आज तहसीलदार के साथ मारपीट के आरोप के मामले में मंत्री कोर्ट में पेश हुए थे। जहा पर दोनों पक्षो को सुनने के बाद मामले में 30 जनवरी की अगली डेट लगाईं गई है।