

– अज़हर मलिक
बाजपुर: यहां विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर जन जागरूकता ‘राम रथ यात्रा’ निकाली। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने लोगों से समर्पण अभियान में भागीदारी करने का आह्वान किया।
बता दें कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण को लेकर राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान समिति के द्वारा रामनगर के हनुमान धाम से दो दिवसीय जन जागरण ‘राम रथ यात्रा’ निकाली जा रही है। जिसके चलते जन जागरण रामरथ यात्रा दूसरे दिन बाजपुर पहुंची, जहां भगत सिंह चौक पर राष्ट्रीय सेविका समिति से जुड़ी महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर जन जागरण यात्रा का स्वागत किया।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नगर में बाइक रैली निकालकर लोगों को राम मंदिर निर्माण में योगदान देने और मंदिर निर्माण अभियान में शामिल होने की अपील की। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली गई बाइक रैली रेलवे स्टेशन पर संपन्न हुई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि लोगों में जनचेतना लाने के लिए इस राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 5 फरवरी तक बाजपुर के सभी वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर घर जाकर राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह करने का कार्य करेंगे।