


देहरादून – उत्तराखंड राज्य में भी कल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन लगने का अभियान। राज्य के सभी 13 जिलों में कोरोना वैक्सीन को उपलब्ध करा दिया गया है,कल यानी 16 जनवरी से इसको लगाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। 

आप को बता दे कि उत्तराखंड राज्य को 1 लाख 13 हज़ार डोज प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 1640 डोज केंद्रीय स्वास्थ्य कार्यों के हेल्थ केयर वर्कर को,3450 डोज आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज के कर्मियों को और 1,0,7530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के लिये अब कल से इसे लगाने की शुरुआत की जायेगी। सरकार द्वारा वैक्सीन के साथ इसके लिये अलग से सीरिंज भी उपलब्ध करवाई गई है जो विशेष प्रकार की होगी। इसके साथ ही जिसको भी यह कोरोना वैक्सीन लगाईं जायेगी उसका ‘वैक्सीनेशन कार्ड’ भी बनेगा जिससे उसकी सब जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास रहेगी।
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी से शुरू होगा,वितरण और वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जायेगी। जिसका वितरण पहले केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थान,मिलिट्री अस्पताल, और राज्य के सरकारी, निजी अस्पतालो में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी।