– अज़हर मलिक
ऊधम सिंह नगर – आप इस वीडियो को देख कर दहल जायेंगे,इस वीडियो में एक आदमी पहले उसके पाँव पर चढ़ कर उसे प्रताड़ित कर रहा,उसके बाद एक शख्स लाठी लेकर उसको बुरी तरह पीट रहा है। पिट रहा युवक दर्द से कराह रहा है। लेकिन इंसानियत के दुश्मन उसकी चीखे नहीं सुन रहे है। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि पीटने वाला युवक खुद एक हाथ से अपंग है।
(पिटाई का वायरल वीडियो)
दिल दहला देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिससे पुलिस महकमा अब इस वीडियो की जांच पड़ताल कर रहा है। इंसानियत को तार तार कर देने वाली इस वारदात के बाद पुलिस अब पीड़ित युवक की तलाश कर रही है। उसके मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। यह वीडियो ऊधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र के एक राईस मिल का बताया जा रहा है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो में पिट रहा युवक कबाड़ बीनने का काम करता है। गदरपुर की एक राईस मिल के पास इस युवक को कबाड़ से लोहे की छडे मिल गई थी। जिस पर इस युवक ने उसे उठा लिया था,इसी कारण इस युवक पर चोरी का आरोप लगा कर इसकी बर्बरतापूर्वक पिटाई लगाईं गई थी। पीटते वक्त यह युवक बुरी तरह चीखता चिल्लाता रहा,लेकिन निर्दयी युवक ने इसे बक्शा नहीं और लगातार पीटता रहा।
वीडियो में एक व्यक्ति साफ़ तौर पर युवक को लाठियों से पीटता दिख रहा है। साथ ही उसकी यह करतूत उसके ही साथ वाला अपने मोबाइल में भी कैद भी कर रहा है। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। हालांकि ये मामला तीन दिन पुराना है, अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आ गयी है।
(सीओ दीपशिखा अग्रवाल बाजपुर)
सीओ दीपशिखा अग्रवाल का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,जिसमे एक युवक की बुरी तरह पिटाई की जा रही है। वीडियो के आधार पर युवक की तलाश कर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जायेगी।