

ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड के ऊधम सूंघ नगर जिले में इनदिनों baaeek चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है, आये दिन कोई न कोई बाइक चोरी की घटना घटित होती रहती है .ताज़ा मामला बाजपुर का है। जहाँ चोर की यह करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई,लेकिन इसके बाद भी पुलिस इस बाईक चोर को पकड़ने ने नाकामयाब रही है। क्षेत्र में बढ़ती बाईक चोरी की वारदातों से अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े होने लगे है।

बता दें कि बाजपुर में बाइक चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ने लगा है, जहां चोरों को पुलिस का जरा भी डर दिखाई नहीं दे रहा है। ताजा मामला बाजपुर के बेरिया रोड का है। जहां मनोज गोयल ने अपनी बाइक को साइकिल की दुकान के बाहर खड़ा कर कुछ सामान लेने के लिए गया था। लेकिन कानून से बेखौफ चोर मनोज की बाइक को चोरी कर फरार हो गया। बाइक चोरी की घटना साइकिल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वहीं मनोज ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक की बरामदगी की मांग की है। इतना ही नहीं बीते कुछ दिन पूर्व बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा में दो अज्ञात चोरों ने राजा के घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी कर ली। बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसका अभी तक पुलिस पता नही लगा पाई है। वही इस मामले में सीओ दीपशिखा अग्रवाल का कहना है कि पुलिस जल्द ही बाईक चोरी का खुलासा करेगी।