– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – उत्तराखंड स्टेट प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में न्यूज़ प्रिंट के सम्पादक राज कुमार फुटेला को कुमायूँ से उपाध्यक्ष बनाया गया है। कल 12 जनवरी को रुद्रपुर पहुंचने पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और जिले के पत्रकार उनका भव्य स्वागत करेंगे।
आपको बता दे कि देहरादून में उत्तराखंड स्टेट क्लब का चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ है। जिसमे विश्वजीत नेगी की फिर से अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई है,जबकि आशुतोष डिमरी को महासचिव चुना गया है। यह चुनाव राज्य बीजापुर अतिथि गृह में सम्पन्न हुआ है. जिसमे उत्तराखंड के 13 जिलों से आये प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।
इस चुनाव में स्टेट क्लब द्वारा गढ़वाल से गोबिंद बिष्ट और कुमायूँ से राज कुमार फुटेला को उपाध्यक्ष चुना गया है। राज कुमार फुटेला न्यूज़ प्रिंट के सम्पादक है और पत्रकारों के हितो के लिये संघर्षशील रहे है। रुद्रपुर में उनके देहरादून से वापस आने पर स्वागत की तैयारियां की जा रही है।
राज कुमार फुटेला ने ‘इंडिया नज़र’ को दूरभाष पर बताया कि स्टेट क्लब राज्य का सबसे मज़बूत संघठन है और वो कुमायूँ क्षेत्र में संघठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को गंभीरता से निर्वहन करेंगे।
इसके साथ ही स्टेट क्लब में कार्यकारिणी सदय के रूप में रुद्रपुर के ही टीवी 9 भारतवर्ष के युवा जुझारू पत्रकार साथी राजीव चावला को चुना गया है। वर्तमान में वो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के ऊधम सिंह नगर जिले के अध्यक्ष भी है। उनके स्वागत की भी तैयारी की जा रही है।