



हल्द्वानी – जंगल में अपनी गुर्राहट से अच्छे अच्छो को दहशत में डालने वाले 180 किलो का टाईगर एक इनोवा कार की ज़ोरदार टक्कर से अपनी ज़िन्दगी हार गया। कॉर्बेट पार्क के इलाके से आया यह टाईगर भाखड़ा पुल से कालाढूंगी के फतेहपुर वन क्षेत्र में एक सड़क को पार कर रहा था।

तभी तेज़ रफ़्तार से एक आई इनोवा कार संख्या UK 04 AE 6649 ने सड़क पार कर रहे टाईगर को इतनी ज़ोर से टक्कर मारी कि टाईगर को अपनी जान बचाने का मौका भी नहीं मिला और वो कार से टकरा कर काफी दूर जाकर गिरा जहाँ उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इनोवा कार को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते है कि कार भी ज़ोरदार टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का चालक इस हादसे के बाद अपनी इनोवा कार छोड़ कर भाग गया। ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे टाईगर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इनोवा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने टाईगर के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में उसका संस्कार कर दिया गया। अब वन विभाग ने तेज़ रफ़्तार से इनोवा कार चला कर टाईगर को मारने वाले अज्ञात चालाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है और इनोवा कार को कब्ज़े में ले लिया है।
फतेहपुर रेंज के रेंजर के एल आर्या का कहना है कि इस मामले की वो है और इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है।
यह पहला मामला नहीं है कि ऐसे हादसों को यह टाइगर पहला शिकार हुआ हो,इससे पहले भी कई वन्य जीव तेज़ गति वाहनों की वजह से मौत्त का ग्रास बन चुके है। लेकिन वन महकमा वन क्षेत्र में वन्य जीवो की कोई कदम नहीं उत्तरः रहा है। जिससे वन्य जीवो की जान पर खतरा बना हुआ है।



