



काशीपुर – बाजपुर में युवक की मौत के बाद दौरे पर आये डीआईजी निलेश आनंद भरने जब वापस देहरादून लौट रहे थे,तब काशीपुर में उनकी गाडी को एक बैगन आर कार ने टक्कर मार दी,जिससे क़ार ड्राईवर मो उस्मान समेत गाड़ी में सवार डीआईजी के गनर भी घायल हो गये। जिनका मंडी पुलिस चौकी द्वारा प्राथमिक उपचार करवाया गया। यह गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
आपको बता दें कि बाजपुर हत्याकांड की घंटना के बाद डीआईजी बाजपुर पहुंचे थे। जहा उन्होंने घटना का जायज़ा लिया और आवशयक दिशा निर्देश के बाद जब वो देहरादून सरकारी गाड़ी UK 07 GA/8787 से वापस जा रहे थे,तब काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित मंडी पुलिस चौकी के पास तीव्र गति से विपरीत दिशा से आ रही बैगन आर संख्या UP 21 AZ/4560 ने डीआईजी की गाड़ी पर सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में सवार डीआईजी निलेश आनंद भरने और उनके गनर समेत डीआईजी की गाड़ी के ड्राईवर मो उस्मान घायल हो गये।

डीआईजी की गाडी अचानक हुई दुर्घटना के बाद मंडी चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गये। उन्होंने तुरंत पहुंच कर निलेश भरने सहित तीनों घायलों का उपचार करवाया। बाद डीआईजी एक अन्य वाहन से देहरादून के लिए रवाना हो गए। डीआईजी की गाड़ी में टक्कर मारने वाले बैगन आर चालक को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।
