


देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बिगड़े स्वास्थ्य के बाद उन्हें राजधानी से दिल्ली एम्स में रेफर किये जाने से उनके शुभचिंतक फिक्रमंद है। राज्य भर में उनके और उनके परिवार के सलामती के लिये मंदिरो और मज़ारो पर दुआए और प्रार्थनाये की जा रही है।
उत्तराखंड पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री शादाब शम्स द्वारा मुस्लिम समाज के साथ पीर बाबा सैयद जमाल शाह रहमतुल्लाह अलेह की पाक दरगाह पर चादर चढ़ाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने के लिये दुआये
मांगी।
राज्य मंत्री ने कहा कि पीर साहब की दरगाह में सभी की मुरादे पूरी होती है। हमने ऐसे शक्स के लिए दुआ मांगी है,जो प्रदेश का मुखिया है और जाति धर्म से ऊपर उठ कर समाज और राज्य की सेवा कर रहा है। उन्होंने आमजन के लिए अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत सभी को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई है।

आप को बता दे कि बाबा सैयद जमाल शाह की दरगाह की बहुत मान्यता है,उनके दरबार से कभी कोई मायूस नहीं लौटा है। यहां आने वाले सभी लोगो की दुआये कबूल होती है। राज्य मंत्री ने मुस्लिम समाज के साथ चादर पोशी की देश और राज्य के सभी रोगियों के जल्द स्वस्थ होने और कोरोना का जल्द खात्मा होने की दुआये भी मांगी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी संजीव कुमार,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख,वक़्फ़ बोर्ड सदस्य नदीम ज़ैदी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।