


देहरादून/दिल्ली – कोरोना से संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। अचानक उनकी तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें इतवार की शाम को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली एम्स में वो अपनी बेटी और पत्नी के साथ रवाना हुए है।

मुख्यमंत्री के फिजीशियन डाॅ एन एस बिष्ट के अनुसार कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है। उनके फेफङो में हल्का सा संक्रमण है। एम्स दिल्ली के चिकित्सकों से भी परामर्श किया गया है। उनकी सलाह पर जरूरी परीक्षण के लिये मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दिल्ली रवाना होने से पहले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दिये। सूत्रों का कहना है कि वह स्वस्थ् हैं,केवल फेफड़ो के संक्रमण के जरूरी चैकअप के लिए दिल्ली गये हैं।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीटर पर दी थी। वो घर पर ही आईसोलेशन में रह रहे थे। फेफड़ो में संक्रमण की वजह से ईएमएस के चिकित्सको की सलाह पर उन्हें एम्स दिल्ली के रेफर किया गया था। जहा उनकी जाचे की जा रही है।