– नाहिद खान
ऊधम सिंह नगर – टीवी सीरियलों पर अपनी व्यंगात्मक शैली से सबको हसाने वाले मशहूर कॉमेडियन और आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान कल से दो दिन के किसान न्याय यात्रा पर तराई के ऊधम सिंह नगर जिले में पहुंच रहे है। उनके दो दिन के दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि आम आदमी पार्टी सिख बाहुल्य तराई में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिये रणनीति के तहत यहां की समस्याओ को न केवल उठाने का काम कर रही है,बल्कि वो यहां के मतदाताओं के दिल में जगह भी बना रही है।
जिले में जिस तेज़ी से आम आदमी पार्टी शहर और ग्रामी क्षेत्रों में अपनी इकाईयां गठित कर रही है,उससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आगामी विधान सभा चुनाव में वो सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी दौरा कर यहां का जायदा लिया था। आम आदमी पार्टी के नेताओ के जिस तरह दौरे हो रहे है। उससे राज्य के दो बड़े दल कांग्रेस और भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरे है। अभी तक राज्य में भाजपा और कांग्रेस ही सत्ता में आते रहे है। ऐसे में अगले विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दोनों डालो का खेल बिगाड़ सकती है।
वर्तमान में देश व्यापी किसान आंदोलन को समर्थन देकर आम आदमी पार्टी किसानो का समर्थन हासिल करने में लगी हुई है। उत्तराखंड जिले के ऊधम सिंह नगर में आम आदमी पार्टी किसान न्याय यात्रा के माध्यम से अलख जगाने की शुरुआत करेगी। पंजाब के सांसद भगवंत मान यहां जनसभाओं और जनसम्पर्क कर पार्टी को मज़बूती प्रदान करेंगे ऐसा राजनीतिक पंडितो का कहना है।
आप को बता दे भगवंत मान कल काशीपुर की नई अनाज मंडी में पहली जनसभा सुबह 11 बजे करेंगे। दोपहर दो बजे बाजपुर की रामराज रोड किसान मंडी और शाम 4 बजे रुद्रपुर के कंचन तारा होटल में पार्टी जनो और किसानो से रूबरू होंगे।
अगले दिन 30 दिसंबर को भगवंत मान नानकमत्ता साहिब और खटीमा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यात्रा के दौरान कार्यकर्ता रास्ते भर अपने नेता के स्वागत करेंगे। जानकारों के अनुसार इस दौरान वो किसानों के न्याय दिलाने के लिये और केंद्र सरकार के तीन कृषि के काले बिल के खिलाफ कई किसानों के साथ आंदोलन की रूपरेखा भी तय करेंगे।