
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर- उत्तराखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ भी अपने समर्थको के साथ किसान आंदोलन को समर्थन देने रुद्रपुर से गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए है।

आप को बता दे रुद्रपुर क्षेत्र का तराई इलाका कृषि बाहुल्य क्षेत्र है,केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिल लाने के बाद यहां का किसान काफी बेचैन है। वो इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहा है। पूरे देश के कृषक दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है। इस कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस के नेता तिलक राज बेहड़ भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गये है।
तिलक राज बेहड़ ने कहा कि देश के किसान आज केंद्र सरकार के खिलाफ तीन कृषि क़ानून को लेकर आंदोलित हैं। वो ठण्ड के बाबजूद भी दो हफ्ते से ज़्यादा समय से अपनी जायज़ मांगो के समर्थन में दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। लेकिन केंद्र की हिटलर सरकार उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने जो किसानों के खिलाफ काले कानून बनाएं हैं उन सभी काले कानूनों को वापिस लेने की मांग आज पूरे देश का किसान कर रहा है। किसानों की मांगों के समर्थन में आज हम गाजीपुर बॉर्डर आएं हैं।