


जसपुर – कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता नौशाद सम्राटका रूतबा तब कुछ कोई काम नहीं आया जब बिजली के बिना भुगतान के ‘शमा टिंबर ट्रेडर्स’ प्लाईवुड फैक्ट्री को राजस्व विभाग ने सील कर दिया। बिजली के बिना भुगतान के यह फ़ैक्ट्री चल रही थी। बकाया बिल की रकम भी कोई मामूली नहीं बल्कि 46 लाख रूपये की राशि थी। जिसका भुगतान कांग्रेसी नेता जी नहीं कर रहे थे। नेता जी ने तमाम नोटिसो और तक़ाज़ों को दरकिनार कर दिया,तब नेता जी से बिजली की बकाया रकम वसूलने के लिये उनकी फेक्ट्री को कुर्क कर सील कर दिया गया। जिससे कांग्रेसी नेता की सारी अकड़ निकल गई।

कांग्रेसी नेता भूल गये थे कि उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि भाजपा भाजपा की सरकार सत्ता में है। त्रिवेंद्र सिंह की जीरो टॉलरेंस की सरकार में कॉंग्रेसियो की मनमानी नहीं चलती। यहां तक कि वो अपने मंत्रियों और नेताओं को गलत पाने पर भी मुकदमा दर्ज करा देती है। तो फिर कांग्रेस के नेता पर बिना भुगतान के बिजली इस्तेमाल कर लाखो कमाने वाला कांग्रेसी नेता सरकार की कार्यवाही से कैसे बच सकता था ?
यह नेता जी है जसपुर क्षेत्र वरिष्ठ नेता नौशाद सम्राट जो कांग्रेस से जुड़े हुए है। जो काफी समय से बिजली का भुगतान न कर ताल मटकी कर रहे थे। तो इसी के चलते जसपुर प्रशासन ने आज कांग्रेस के कद्दावर नेता नौशाद सम्राट की शमा टिंबर ट्रेडर्स प्लाईवुड फैक्ट्री सील करने की कार्रवाई कर दी।
(एसडीएम सुंदर सिंह)
इस मामले में जसपुर के एसडीएम सुंदर सिंह ने ‘इंडिया नज़र’ को बताया कि उक्त सील की गई फ़ैक्ट्री पर विधुत विभाग का 46 लाख रुपए के बिल के बकाया था जो अदा न करने पर फ़ैक्ट्री की कुर्की कर सील किया गया है।