


रुद्रपुर – यहां मोदी मैदान में कल 17 दिसंबर को कृषि कानून के समर्थन में आयोजित रैली में केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत शिरकत कर किसानो को कृषि बिल से जुडी गलतफहमियो और अफवाहों पर विराम लगाने की करेंगे कोशिश।
इस रैली को सफल बनाने के लिये किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला रात दिन एक किये हुए है। राजेश शुक्ला का कहना है कि कृषि बिल के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानो के लाभ के लिये यह बिल लायी थी,किन्तु किसान विरोधी कुछ दलों ने किसानो को बरगला दिया है। जिससे किसान आंदोलनरत है,रैली के माध्यम से मोदी सरकार की कृषि बिल से जुडी योजनाओ को अवगत करवाएंगे साथ ही किसानो की जायज़ मांगो को हल करवाने के लिये वार्ता का प्रयास कर उसे हल करवाने की कोशिश करेंगे। जिससे किसानों का कृषि कानून के प्रति भ्रम समाप्त हो सके।
विधायक राजेश शुक्ला ने सभी किसानो से अपील की है कि वो इस रैली में पहुंच कर कृषि कानून से जुडी वास्तविकता को समझे ,यह कानून किसानो की आय दुगनी करने और बिचोलियो से किसानो को बचाने के लिये लाया गया है। इससे किसानो का हित होगा।
श्री शुक्ला ने कहा कि वो स्वयं किसान है,उन्होंने इस किसान बिल को अच्छी तरह से समझा है। यह किसी भी तरह किसान के विरोध में नहीं है। हां कुछ मुद्दों पर किसान संघठन अपनी बात सरकार के समक्ष रख रहे है जिस के समाधान के लिये केंद्र सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है। विधायक इस कृषि कानून के समर्थन रैली को कामयाब करने के लिये जन संपर्क कर रहे है।