


रुद्रपुर- यहां कल 17 दिसंबर को भाजपा द्वारा आयोजित किसान विरोधी कृषि कानूनों के समर्थन में की जा रहे हैं रैली को कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने छलावा रैली करार देते हुए केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने और डीडी चौक पर पुतला फूकने का का ऐलान किया है ।
कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि आज भाजपा की केंद्र सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि भारतवर्ष की मुख्य ताकत कृषि क्षेत्र को किसानों से छीन कर बड़े उद्योगपतियों के हवाले कर दिया जाये । यह बड़े उद्योगपति मनचाहे रूप से किसानों की फसलों का दाम लगाएं, उनका जी चाहा भंडारण करें और उसे महँगे दाम पर आम जनता को खरीदने के लिए विवश करे। इस पूरी साजिश को अमली जामा पहनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार तीन काले कानून ला रही है, जिसके बाद उनके उद्योगपति मित्र निष्कंटक रुप से पूरे भारतवर्ष के कृषि क्षेत्र पर कब्ज़ा जमा लेंगे । लिहाजा इन तीन काले कानूनों के विरोध में समस्त देश का किसान आंदोलनरत है ।
कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने संगठन का इस्तेमाल करके भ्रम फैलाने का प्रयास भी कर रही है । भाजपा के स्थानीय नेता किसानों की आवाज को सुनने की बजाय अपने संगठन की कठपुतली के तौर पर कार्य करते हुए किसान रैली का आयोजन कर रहे हैं, जिससे उनका असली चेहरा भी जनता व किसानों के सामने आ चुका है ।ऐसे लोग जो कि किसानों के वोट से जीते हैं आज किसान विरोधी कार्यो में संलिप्त है।
युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु ने कहा कि पूरे क्षेत्र के किसानों में इन काले कानूनों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। यदि भाजपा के स्थानीय नेताओं को रैली करने का वह भाषण देने का इतना ही शौक चर्राया है एवं यह किसान बिल वाकई अच्छा व ठीक है तो उन्हें दिल्ली जाकर किसानों के मंच पर अपनी बात रखनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की रुद्रपुर में 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली रैली के खिलाफ कल समस्त किसान एवं कांग्रेस जन एकत्र होकर केंद्र सरकार का पुतला फूँककर किसानों के हित की आवाज को बुलंद करेंगे।