



काशीपुर – आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में भी अपनी धमक बनाने की कोशिश कर रही है,इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राईट हेंड और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर भेजा है। सिसोदिया के दौरे से राजनीतिक तापमान गरमा गया है,जहाँ सत्ताधारी भाजपा आप पार्टी की गतिविधियों पर नज़र गड़ाये हुए है,वही आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता का ख़्वाब पाले कांग्रेस की धड़कने भी बढ़ गई है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले दिन काशीपुर पहुंच कर आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्धघाटन भले ही कर दिया हो,लेकिन राजनीतिक पत्तो को कल भवाली स्थित कैंची धाम बाबा नीम करोरी का आर्शीवाद लेने के बाद ही खोलेंगे। सोसोदिया बाबा के परम भक्त है। उनका आशीर्वाद मिलने के बाद ही वो यहां राजनीतिक चौपड़ बिछायेंगे।
(दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया)
वैसे यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद उत्तराखंड में भी अपनी राजनीतिक ज़मीन तलाश रही है। आम आदमी पार्टी की दस्तक से सभी राजनीतिक पार्टियों का गणित गड़बड़ा गया है। कभी उत्तराखंड राज्य की मांग करने वाला क्षेत्रीय उत्तराखंड क्रांति दल भी राज्य में सत्ता सपना देखता था। अब उसकी राजनीतिक ज़मीन ख़त्म हो गई है ,सत्ता में रह चुकी कांग्रेस फिर से राज्य में सत्ता पर आने के लिये बेचैन है। लेकिन अब आप आदमी पार्टी के धमाके ने उसकी नींद उड़ा दी है,क्यों कि उसको अपने वोटो के धुर्वीकरण का ख़तरा लग रहा है।

सूत्रों का कहना है कि अभी राज्य में चुनाव में काफी वक्त है,लेकिन जिस तरह से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में तेज़ी से ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में अपनी इकाईया गठित कर रही है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो आने वाले विधान सभा चुनावों में 70 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सत्ता की चाबी इस बार आप के हाथ में हो सकती है।
वही दिल्ली से काशीपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया। बता देंगे उत्तराखंड में चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के साथ साथ आम आदमी पार्टी ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते दिल्ली आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कुमाऊं दौरे पर निकले। जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशीपुर के ठाकुरद्वारा बॉर्डर पर मनीष सिसोदिया का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक वाली के नेतृत्व में नगर में शक्ति प्रदर्शन किया और महाराणा प्रताप चौक पर मनीष सिसोदिया ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके उपरांत मनीष सिसोदिया ने रामनगर रोड स्थित पार्टी के कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।