

-निर्वाचित अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग और पूर्व अध्यक्ष लेखराज जेटली के बीच आरोपों की खिची तलवारे
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर- नैनीताल रोड पर स्थित शहर की सबसे पॉश कॉलोनी ओमेक्स में इन दिनों अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष के बीच तनातनी का माहौल है.नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय गर्ग का कहना है जिसके कारण जनहित से जुड़े काम नहीं कर पा रहे है।
आज नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मनमाने तरीके और बिना सहमति के किये जा रहे निर्माण कार्य करने की शिकायत सीडा से की थी। जिस पर सीडा ने ओआरडब्लूए अर्थात ओमैक्स रिवेरा वेलफेयर एसोसिएशन निवर्तमान अध्यक्ष को नोटिस भेज कर गैरकानूनी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा सोसायटी के बैंक ऑफ बडौदा के बैंक अकॉउंट पर भी रोक लगवा दी गई है।

विजय भूषण गर्ग का कहना है कि सोसायटी के जनहित के कार्यो के लिये वो तत्पर है,जल्द ही वो सोसायटी की जनहित से जुडी समस्याओ का समाधान करवाएंगे।