(संजय कुमार चड्डा)
– नाहिद खान
नई दिल्ली – बीएसके लीगल हमेशा से ही कानूनी जागरूकता फैलाता रहा है,इस बार भी राष्ट्रीय स्तर एक वेबिनार का आयोजन 14 दिसंबर को शाम चार बजे कर रहा है। जिसका विषय होगा ‘स्वतंत्रता-एक संवैधानिक परिप्रेक्ष्य’ जिसे सफल बनाने के लिये आयोजनकर्ता काफी ज़ोर शोर से लगे हुए है।
(रविकांत चड्डा)
मुख्य बात यह है कि इस आयोजन में पटना हाई कोर्ट रिटायर चीफ जस्टिस वर्तमान में पंजाब मानव अधिकार आयोग के चैयरमेन जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी मुख्य अतिथि के साथ ही मुख्य वक्ता भी रहेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रविकांत चड्डा सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली हाई कोर्ट करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक संजय कुमार चड्डा,वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट है,जो बीएसके के मैनेजिंग पार्टनर भी है।
(जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी)
आयोजक संजय कुमार चड्डा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड़ पर होगा जिसका सीधा लाईव प्रसारण sanjay k chadha यूट्यूब चैंनल पर भी होगा। जिससे यह भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कोने कोने में देखा जा सकेगा।
संजय कुमार चड्डा की संस्था पिछले कई सालो से कानून से जुडी गतिविधियां करती आ रही है। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन के बीच कानूनी जानकारिया सांझा कर उन्हें फैलाना है,जिससे आम नागरिक को अपने कानूनी अधिकार के वारे में पता चल सके। संजय के चड्डा अब तक ऐसे 32 से ज़्यादा सफल कार्यक्रम कर चुके है।
आयोजक संजय चड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी 4 मार्च 2004 गुवाहटी हाई कोर्ट में जज बने थे। जुलाई 2016 में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने 2017 से पंजाब मानव अधिकार आयोग के चैयरमेन का कार्यकाल निभा रहे है।
वही वरिष्ठ अधिवक्ता रविकांत की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होगा,जो 46 सालो में बहुत चर्चित मामलो में अहम् भूमिका निभा चुके है। उनको कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कारो से नवाज़ा भी जा चूका है। इस कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी 9811177238 नंबर पर मैसेज कर सकते है। उन सभी प्रतिभागियों को बीएसके लीगल द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदान जायेगा।
(registration link –