

– अज़हर मलिक,काशीपुर एवं
राजीव गौड़ रुद्रपुर से ब्यूरो रिपोर्ट के साथ
ऊधम सिंह नगर – केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 12 दिनों से दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के मद्देनजर भारत बंद भारतीय किसान यूनियन और कांग्रेस पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। भारत बंद के आंदोलन तहत कृषि कानून के खिलाफ किसानों के साथ-साथ अन्य पार्टियों ने भी सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रही है।
भारत बंद के आवाहन पर उधम सिंह नगर में व्यापारियों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। इस दौरान लोगों ने राजनीतिक दलों से हटकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि किसानों द्वारा कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया था। जो आज सफल साबित हुआ।
बाजपुर में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर भारत बंद का समर्थन किया। किसानों के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस, नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष और सभासद समेत विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भगत सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने केंद्र सरकार के काले कानून का पूर्ण रूप से विरोध जताया।

जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भारतीय किसान यूनियन,व्यापार संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा किसानो के समर्थन में आहूत भारत बंद का जिले में काफी असर रहा। सुबह से ही किसानो और राजनीतिक दलो के कार्यकर्ता व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराते रहे। अभी तक बंद शांतिपूर्ण रहा कही से भी किसी अप्रिय घटना के कोई सूचना नहीं है।
जिले में बंद के दौरान पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये कड़े पुलिस बंदोबस्त किये गए थे। जिले की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु एवं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर स्वयं जिले की हर गतिविधि पर निगाह बनाये हुए थे।

जिला मुख्यालय रुद्रपुर में किसानों के समर्थन में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में बाटा चौक केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर तीनो कृषि बिल निरस्त करने की मांग की। नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने अपने हाथ में किसानों के प्रतीक के रूप में हल पकड़ रखा था जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों के खिलाफ लाए गए काले कानून को वापस लेना ही होगा उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं जिन का अपमान और शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वही जिले के जसपुर,काशीपुर,बाजपुर,गदरपुर,किच्छा,सितारगंज,खटीमा,नानकमत्ता सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। कई स्थानों पर किसानो और उनके समर्थको ने सड़क को बाधित भी किया,कई स्थानों पर केंद्र सरकार का पुतला भी दहन किया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली।