– नाहिद खान
रुद्रपुर – ‘पुलिस का कार्य समाज में सुरक्षा पैदा करना है,जिससे आमजन और पीड़ित खुद को सम्मानित महसूस करे। राज्य में अच्छी पुलिसिंग व्यवस्था देना हमारा कर्तव्य और पहली प्राथमिकता होगी’
यह बात यहां पुलिस लाईन में डीजीपी बनने के बाद पहली बार दौरे पर आये अशोक कुमार ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही। उनके साथ आई जी कुमाऊं अजय रौतेला और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर वार्ता में मौजूद थे।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि राज्य भर की पुलिस को स्पष्ट कर दिया है कि हमारी पुलिस व्यवस्था ऐसी होगी जिससे आम नागरिक ख़ुशी और खुद को सम्मानित महसूस करे और बदमाशों में खौफ हो डर हो।
पत्रकारों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पूछे गये सवाल के जबाब में डीजीपी ने कहा कि हम राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की संवेदनशीलता को समझते है,वहा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे है।
दूसरे राज्यों से अपराधियों द्वारा घुसपैठ करके अपराध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई बार स्वाभाविक रूप से अपराधी ऐसा करते है। लेकिन हमारे राज्य की पुलिस ऐसे अपराधियों को पकड़ रही है। जिससे पडोसी राज्यों से अपराधियों पर अंकुश लगे।
उन्होंने बताया कि आज भारत बंद के दौरान राज्य में शांतिपूर्ण बंद रहा,राज्य में कही भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। डीजीपी ने कहा कि ऊधम सिंह नगर जिले में नशे के खिलाफ भी अभियान चला कर इसपर अंकुश लगाएं की कोशिश की जा रही है।
पत्रकार वार्ता से पूर्व डीजीपी पुलिस के सैनिक सम्मलेन में सम्मलित हुए और जिलेभर से आये पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत समस्याओ को सुना और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। एक पुलिस कर्मी द्वारा फ़ोर्स में बढ़ रही नशे लत के कारण परेशानी की समस्या बताये जाने पर उन्होंने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।