

– राजीव गौड़
रुद्रपुर – जिला कांग्रेस के महासचिव सुशील गाबा ने कल होने वाले किसान आंदोलन के सनर्थन में भारत बंद का पूर्ण समर्थन करते हुए बंद का एलान किया है। उनका कहना है कि किसान विरोदी तीन काले कृषि कानून को समाप्त किया जाना किसानो के हित में होगा। देश के अन्नदाता केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर दिल्ली में धरने पर बैठे हैं । तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ समस्त समाज के लोग व्यापारी, छात्र , युवा, मजदूर, मातृशक्ति भी समर्थन कर रही है । यह आंदोलन अब केवल किसान आंदोलन ना रहकर एक व्यापक जन आंदोलन बन चुका है । इस आंदोलन के अंतर्गत कल 8 दिसंबर दिन मंगलवार को संपूर्ण भारत बंद की कॉल की गई है, इसके तहत रुद्रपुर में भी बाजार बंद रखा जाएगा । कांग्रेसी और बंद समर्थक बाजार बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों से अनुरोध सफल बनायेंगे। यह पूरा बाजार बंद गांधीवादी तरीके से किया जाएगा, किसानो के बिना सभी व्यापारी अधूरे है। कांग्रेसी नेता सुशील गाबा ने समस्त व्यापारी समाज से अपील की कि वह कल 8 दिसंबर दिन मंगलवार को अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर इस व्यापक जन आंदोलन को अपना सहयोग और समर्थन दें।