

– राजीव गौड़
रुद्रपुर- देशभर में चल रहा किसान आंदोलन इस जिले में भी फैल रहा है,जहाँ एक और किसान दिल्ली में डटे हैं,वहीं दूसरी और रुद्रपुर में जिला कांग्रेस महासचिव सुशील गाबा ने ट्रांजिट कैंप में केंद्र सरकार का पुतला फूक कर किसान आंदोलन का समर्थन किया।
कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा नें केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने सात साल का कार्यकाल में नोटबंदी, जीएसटी जैसे जन-विरोधी निर्णय लिये और अब किसान विरोधी कानूनों को बना डाला। इसकी वजह से देश मे व्यापक जनाक्रोश है। यदि सरकार ने ये काले क़ानून वापस नहीं लिये तो हम हर वार्ड, हर बस्ती, हर मोहल्ले में प्रदर्शन करेंगे। ये अब सिर्फ़ किसान आंदोलन नहीं है, बल्कि सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ एक जनांदोलन है। अब देश की जनता के इस आंदोलन में तीनों कानूनों के रद्द होने से कम किसी बात पर समझौता नहीं होगा।
(सुशील गाबा,कांग्रेस जिला महासचिव)
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु नें कहा कि पहले सरकार जनता की नौकर होती थी, अब कार्पोरेट की नौकर हो गई है। जनता को यह बात समझ में आ रही है कि इस सरकार में फ़ैसले प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि कोई और ले रहा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी ने सवाल किया कि सीमित संसाधनों के बल पर किसान अपना अनाज बेचने कितनी दूर जा पाएगा ? नए क़ानूनों से ना तो किसानों को फ़ायदा होगा, ना ही उपभोक्ताओं को.केवल बिचौलियों को फ़ायदा मिलेगा।
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद ने कहा कि 8 दिसंबर के भारत बंद की घोषणा का हम समर्थन करते हैं। मोदी सरकार स्पष्ट रूप से समझ ले कि अगर उसने माँगे नहीं मानीं, तो ये आंदोलन और बड़ा होता जाएगा। कार्यक्रम संचालन युवा कांग्रेसी नेता प्रदीप यादव ने किया। इस दौरान दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।