

– इंडिया नज़र ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर – जिले में किसानो के कल के बंद के मद्देनज़र कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश जारी किये, साथ चेतावनी भी दी कि किसी भी तरह की हिंसा या ज़बरन बाजार बंद कराने कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । ताकि जिले भर में किसी तरह की कोई कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
इस समीक्षा बैठक में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिले के सभी अपर पुलिस अधीक्षक,पुलिस उपाधीक्षक,थाना प्रभारियों को दलीप सिंह कुंवर ने निर्देशित किया कि वो अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजकों से संपर्क और मीटिंग करते रहे। जिससे कोई गतिरोध की स्थिति न बने।
(एसएसपी दलीप सिंह कुंवर)
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि शांति व्यवस्थ के लिहाज़ से जिले को पांच जोन एवं 17 सेक्टर 57 उप सेक्टर में बांटा गया है। तीन अपर पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस उपाधीक्षक, सत्रह एस ओ,एस एच ओ, चालीस उप निरीक्षक 31 हेड कांस्टेबल ,715 कांस्टेबल, 80 महिला कांस्टेबल, 3.5 कंपनी पीएसी व फायर, टियर गैस को नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही एसएसपी ने जिले के निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी अपने अधिनस्थो को बंद के दौरान होने वाली कार्यवाही की जानकारी सग्रहित करने के निर्देश दिए है।

यही नहीं,एसएसपी दलीप कुँवर ने की चप्पे चप्पे की वीडियोग्राफी करने के लिये पुलिस के साथ ही वीडियोग्राफर नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। जिससे हर क्षेत्र में निगाह राखी जा सकेगी। इस दौरान सी0पी0यू0 का भी पुलिस उपयोग बंद के दौरान करेगी।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी निगाह रखने लिये अलग से टीम गठित की है,जो शोशल मीडिया ग्रुप पर नज़र बनाये रहेगी और झूठी,भ्रामक सूचनाओं को फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी।