


ऊधम सिंह नगर – जिले की बाजपुर में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने सभी व्यापारिक संगठनों से भारत बंद के समर्थन में अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिलो के विरोध में किसान गुस्से में है और उन्होंने इसके विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिले भी काफी संख्या में किसान है जो इस बिल के विरोध में हो रहे बंद के समर्थन में आंदोलन कर रहे है।किसान सरकार से कृषि बिलो को वापस लेने की मांग पर अड़े है,तो वहीं सरकार किसानो की मांग पर सहमत नहीं है। जिसके कारण किसानो ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा का कहना है कि किसानों द्वारा व्यापारियों से हाथ जोड़कर सहयोग की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने काले कानून को लागू कर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। जिसका किसान पुरजोर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार काले कानून को वापस नहीं लेती तब तक किसान इसका विरोध करते रहेंगे।

वही जिले के काशीपुर में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता मुक्ता सिंह ने प्रेस वार्ता में केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए पूंजीपतियों के इशारे पर काम कारण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि अध्यादेश किसानों के हित मे नहीं हैं और तीनों ही पूँजीवादिता को बढ़ावा देने वाले हैं। जब कॉरपोरेट फार्मिंग आ जायेगी तो छोटे किसानों की खेती ख़त्म हो जायेगी। यह सरकार किसान विरोधी है।