– नाहिद खान
नई दिल्ली – आज एक दुखद खबर ने सबको चौका दिया,एमडीएच के टीवी विज्ञापनों में हमेशा मुस्कुराते हुए अपने ब्रांड की मार्केटिंग करते नज़र आने वाले धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर को किसी को एक बारगी यकीन नहीं हुआ। इससे पहले भी उनके निधन की खबरे सोशल मीडिया पर आती रही है। लेकिन इस बार की खबर सच साबित हुई। टीवी के विज्ञापनों में अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाले धर्मपाल गुलाटी का सच में निधन हो गया था। बीते वर्ष उन्हें पद्म भूषन से भी सम्मानित किया गया था।
धर्मपाल गुलाटी काफी समय से बीमार चल रहे थे,उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहाँ उन्होंने अंतिम सास ली। उनका जन्म पकिस्तान के सियालकोट में 1923 में हुआ था। 1947 बटवारे के बाद वो भारत आ गए थे। उनका मसालों का कारोबार ऐसा फैला कि वो देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी भारत के मसालों के सबसे बड़े निर्यातक बन गये। उनकी कंपनी कनाडा,यूरोप,ब्रिटेन,यूएई सहित दुनिया के बहुत से देशो एमडीएच के मसालों के बादशाह बन गए। उनकी यह खूबी थी कि उन्होंने अपने ब्रांड की प्रमोशन के लिये कभी किसी चमकदार चेहरों इस्तेमाल नहीं किया और खुद ही अपने ब्रांड के विज्ञापन शूट करवाये। जिससे गृहणियों में उनके शब्दों पर इतना विश्वास जगा कि हर घर के किचन में एमडीएच के मसाले नज़र आने लगे।
उन्होंने समाज सेवा में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की,स्कूल और धर्मशालाए खुलवाई ,वो अपने वेतन का नब्बे प्रतिशत हिस्सा दान कर दिया करते थे। सबकी दुआओ से छोटे से कारोबार से वो मसालों के ऐसे बादशाह बन बैठे है कि कोई दुसरा उनके मुकाबले में अभी तक नहीं है। उनको इंडिया नज़र की विनम्र श्रद्धांजलि।