-इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से हिंदी वेब पोर्टल ‘इंडिया नज़र’ के शुभारम्भ पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हिमांशु गावा ने शुभकामनाये देते हुए कहा कि यह नया पोर्टल कुछ अलग अंदाज़ में खबरे देगा ,जिससे लोगो को न्याय मिल सके और असलियत को सामने रखेगा ऐसा मेरा विश्वास है।
उन्होंने कहा कि आज मीडिया का दायित्व काफी बढ़ गया है,ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी है कि वो सही खबरे परोसे जिससे उसपर आम जनता का विश्वास बना रहे। मीडिया कोई पार्टी न बने,वो निष्पक्ष होकर मुद्दों को उठाये.इंडिया नज़र वेब पोर्टल ज़रूर क्षेत्र में नई सोच और दिशा के साथ अपनी अच्छी नज़ीर पेश करेगा। आम लोगो की आवाज़ बनेगा ऐसा मेरा सोचना है।