

एक्सक्लूसिव तस्वीरें
– नाहिद खान 

रामनगर – अब ‘स्टार भारत’ चैनल पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ के दो घंटे के महा एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के रामनगर की खूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है। जिसका प्रसारण 28 नवम्बर को रात दस बजे या दिसंबर के पहले हफ्ते में ‘स्टार भारत’ पर होने की संभावना है।
इस महा एपिसोड का निर्माण फिल्मकार शाहिद वाहिद खान के बेटे माहिर खान के फिल्म प्रोडक्शन माहिर फिल्मस के बैनर तले किया जा रहा है,शूटिंग के लिए 60 से ज़्यादा लोगो की टीम रात दिन मेहनत करके इस शो का निर्माण कर रही है।


इस शो की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शूटिंग के सेट पर पहुंच कर शो के प्रोड्यूसर माहिर खान को गुलाब का फूल भेट कर शुभकामनाये दी और मुलाक़ात की। इस दौरान जंगल ट्रेज़र के हेम भट्ट मौजूद थे।
‘सावधान इंडिया’ के इस महा एपिसोड का डायरेक्शन संजय वर्मा और माहिर खान ने किया है। इस सीरियल में मुख्य भूमिका में बिंदु दारा सिंह,मन्नीडे,नीता सेठी और डीओपी अजय है,जो बहुत फिल्मो और सीरियलों का डीओपी कर चुके है।


माहिर फिल्म्स के प्रोड्यूसर माहिर खान ने बताया कि वास्तविक घटनाओ पर आधारित इस क्राइम शो को नाटकीय रूपांतर के ज़रिये प्रस्तुत किया जाता है। अब यह शो बिलकुल नये रंग रूप में दिखाई देगा। यह शो दर्शको की पसंद बन गया है। इसकी बेहतर स्क्रिप्टिंग और प्रस्तुति ही इस शो की जान है।

(माहिर खान)
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की उभरती कुछ प्रतिभाओ को भी उन्होंने इस शो में काम करने का मौका दिया है। आगे भी उत्तराखंड में शूटिंग करेंगे ,यहां की खूबसूरत लोकेशन से उन्हें बहुत लगाव है। इस समय रामनगर के ढिकुली के रिज़ॉर्ट और आसपास के इलाके में शूटिंग की जा रही है।
माहिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई,दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में उनके फिल्म प्रोडक्शन द्वारा ‘सावधान इंडिया’ की शूटिंग के बाद अब इस क्राइम शो की शूटिंग उत्तराखंड में 12 दिन की गई है।
आप को बता दे संगम कला केंद्र के ज़रिये नई प्रतिभाओ को सिंगिंग के माध्यम से मुकाम देने वाले शाहिद वाहिद खान के बेटे माहिर खान इससे पहले भी लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित शो दफा 420 सीरियल बना चुके है।