– अज़हर मालिक

काशीपुर – झूठी खबरे फैलाकर सनसनी पैदा करने वालो की अब खैर नहीं है,इन दिनों पुलिस ऐसी ही एक वायरल खबर की जांच पड़ताल कर रही है। जिसमे सप्ताह में दो दिन कोरोना वायरस को खतरे को देखते हुए लॉक डाऊन करने की एक अखबार की पुरानी कटिंग को वायरल किया जा रहा है। जबकि वास्तव में उत्तराखंड में किसी तरह के लॉक डाऊन के कोई निर्देश या आदेश नहीं है।
आप भी सावधान हो जाईये,कही आपके मोबाइल के ‘व्हाट्सअप ग्रुप’ में किसी ने ऐसे अखबार की कोई खबर की कटिंग तो नहीं शेयर की है। अगर ऐसे किसी ग्रुप से झूठी और फेक खबर आई है तो तुरंत पुलिस को खबर करे। पुलिस को ऐसे शख्स की तलाश है। झूठी और बिना किसी साक्ष्य के जाने अनजाने में आप भी ऐसा अपराध कर बैठते है। जब भी किसी ग्रुप में कोई भी ऐसी खबर आये तो उसे वायरल करने से पहले उसकी सच्चाई ज़रूर जान ले,अन्यथा आप भी कानून के शिकंजे में फस सकते है। ऐसी फेक न्यूज़ को वायरल करने वाले अब पुलिस के निशाने पर है। पुलिस ऐसे सभी ग्रुपो पर नज़र रखे हुए है, जहाँ से यह खबर वायरल हो रही है।
देश की राजधानी दिल्ली में भले ही कोरोना मामलो में बढ़ोतरी दर्ज की हो, उत्तराखंड राज्य में अभी स्थिति काबू में है और यहां कोरोना का ग्राफ अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम है। जिसके कारण अभी किसी तरह के लॉक डाऊन की संभावना नहीं है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के सभी नागरिको सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है। जिससे इस जानलेवा बीमारी से बचाव हो सके,मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है कि अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाए,मास्क का प्रयोग करे,हाथो को मिलाने से परहेज करे और अपने हाथो को धोते रहे। सावधानी ही कोरोना से बचने का सबसे कारगर इलाज है।
काशीपुर के पुलिस उपाधीक्षक अक्षद प्रल्हाद कोंडे ने ‘इंडिया नज़र’ से बातचीत करते कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व में लगे दो दिन के लॉक डाऊन लगने की एक पुराने अखबार के कटिंग को सोशल मीडिया और व्हाट्सअप ग्रुपो में वायरल किया जा रह है। जिससे लॉक डाऊन लगने की खबर है। जबकि वास्तविकता यह है कि यह खबर पुरानी है, वर्तमान में किसी तरह का कोई लॉक डाऊन नहीं लगाया जा रहा है।
उन्होंने लोगो से अपील की है कि ऐसी किसी अफवाह में न आये यह मात्र किसी शरारती तत्व की हरकत है,जो अफरातफरी पैदा करना चाहता है। पुलिस ऐसे तत्वों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। किसने और क्यों ऐसी फेक खबर को वायरल किया ?