– इंडिया नज़र ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर- उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा विधानसभा से पिछले चुनाव में उनकी छवि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उभरी थी। क्षेत्र की समस्याओ को हल करवाने में वो आमजन में बहुत लोकप्रिय है। वर्तमान में भले ही वो सत्ता दल से जुड़े हुए हो,लेकिन उनके पास अपनी समस्याओ से निजात पाने के लिये दूसरे दलो के लोग भी आते है। इससे उनकी अच्छी छवि का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
इंडिया नज़र वेब पोर्टल को अजय तिवारी ने शुभकामनाये देते हुए पुराने दौर की पत्रकारिता को याद किया। खबरों को आमजन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया के योगदान देने के साथ ही पत्रकारिता के गिरते स्तर भी चिंता व्यक्त की ओर कहा कि आपका पोर्टल साफसुथरी दिशा देने वाली पत्रकारिता की शुरुआत करेगा।