– इंडिया नज़र ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर – जिले के किच्छा से कांग्रेस के युवा नेता संजीव कुमार सिंह ने डिजिटल प्लेटफार्म पर नये वेब पोर्टल के शुभारम्भ पर हार्दिक शुभकामनाये देते हुए कहा कि यह वेब पोर्टल क्षेत्र और राज्य की जनसमस्याओं को सरकार के सम्मुख रख कर आम जान की आवाज़ बनेगा।
संजीव कुमार सिंह किच्छा के जुझारू युवा चेहरा है,वो जनसमस्याओं को मुखर होकर उठाते रहे है। कांग्रेस में जान फूकने के लिये क्षेत्र में लगे हुए है।