– नाहिद खान
मुंबई – अपनी कॉमेडी से दर्शको को छोटे परदे पर हसाने वाली प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह को ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बॉलीबुड में एनसीबी की यह बड़ी कार्यवाही है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर और प्रोडक्शन हाउस पर छापा मारा था। एनसीबी ने वहा से लगभग 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था। नशीले पदार्थ रखना और सेवन करना गंभीर अपराध है। एनसीबी इन दिनों बॉलीवुड की हस्तियों के नसे के कनेक्शन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। जिससे कई बड़ी हस्तियों के पसीने छूटे हुए है। भारती सिंह और उनके पति हर्ष के खिलाफ नशीले पदार्थ सेवन करने और रखने की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है।
एनसीबी सूत्रों का कहना है कि हर्ष और भारती सिंह ने गांजे का सेवन करने की बात स्वीकार कर ली है। अभी इनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है। मुंबई के जोनल के डायरेक्टर समीर वानखेडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इनसे सवाल जबाब किये जाएंगे उसके बाद अगली कार्यवाही की जायेगी।
आप को बता दे सुशांत सिंह की मौत के बाद बड़ी बड़ी फ़िल्मी हस्तियों के नाम ड्रग्स से जुड़ने के बाद एनसीबी सक्रिय हो गई थी। अभी तक एनसीबी अर्जुन रामपाल,सारा अली खान,दीपिका पांडुकोण सहित सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। बॉलीवुड में फैले नशे का कारोबार काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।