

-इंडिया नज़र ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर – जिले में उपजाऊ और खेतिहर ज़मीनो का सीना चीर कर खड़ी की जा रही अवैध कालोनियों के खिलाफ ‘भाईचारा एकता मंच’ आगामी 21 नवम्बर को जिला अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर अवैध कालोनियों के गोरखधंधे में लिप्त अधिकारियों और राजस्व कर्मचारियों की पोल खोलेगा,साथ ही जिलाधिकारी से ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी करेगा।
(के पी गंगवार)
भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष के पी गंगवार ने आरोप लगाया है कि जिले भर में सैकड़ो अवैध कालोनिया काटी जा रही है,जहा कोई मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है और न ही सरकारी नियमो के अनुसार मानचित्र स्वीकृत कराया जा रहा है और न ही कोई विकास शुल्क ही जमा किया जा रहा है। मात्र 143 का बोर्ड लगा कर छोटी पूँजी वालो को लूटा जा रहा है। जिससे घर का सपना देखने वाले बाद में कानूनी नोटिसों और जुर्माना भरने के लिए छोड़ दिए जाते है। इसके अलावा बिना 143 के भी दर्जनों अवैध कालोनियों में बनाये गए मकानों को टूटने का खतरा मंडरा रहा है।
के पी गंगवार का आरोप है कि जिले में स्थापित जिला विकास प्राधिकरण भी आँखे मूंदे बैठा है। वो इन अवैध कालोनियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करता है। जिससे अवैध कोलोनाइज़ारो की इन दिनों बाढ़ आई हुई है। इन्होने रेरा और विकास प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं ली है। खुलेआम यह गोरखधंधा चल रहा है। जिसमें तहसील क्षेत्र के कानूनगो और पटवारियों की मिलीभगत है।
श्री गंगवार का कहना है कि ज़्यादातर गरीब ही ऐसे कोलोनाइज़ारो के चंगुल में फस जाते है,बेचने वाला तो उड़नछू हो जाता है। फिर खरीदने वालो का जमकर मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न होता है। इस मामले की लिखित शिकायतों के बाद भी अभी तक विकास प्राधिकरण ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की,जिसके कारण भाईचारा एकता मंच ने 21 नवम्बर को प्रदर्शन करने का निर्णय किया है। इसके बाद भी अवैध कॉलोनियों को नहीं रोका गया तो अग्रिम आंदोलन की रूप रेख तैयार करेगा।
