

– अज़हर मलिक 

केलाखेड़ा – सात फेरो के पवित्र बंधन में बंधी एक पत्नी सुरजीत कौर अपने पति के साथ वफ़ा तो नहीं निभा पाई,लेकिन वो बॉय फ्रेंड के प्यार में ऐसी अंधी हुई कि उसने अपने पति जसवंत सिंह की ही प्रेमी से ह्त्या करवा डाली। अब पुलिस ने इस उलझी ह्त्या की गुत्थी सुलझा कर इस पूरे मामले का पर्दाफ़ाश कर दिया है।

दरअसल बीती दीवाली के दिन केला खेड़ा क्षेत्र में एक ह्त्या हुई थी। इस ह्त्या का कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस को धोखा देने के लिये एक षड्यंत्र के तहत ह्त्या स्थल पर एक विशेष साम्प्रदाय की टोपी और पत्र रख दिया गया था। जिससे पुलिस को ह्त्या का शक विशेष सम्प्रदाय पर हो और उसकी जांच की दिशा बदल जाये और उनका कृत्य उजागर न हो।
पुलिस ने जसवंत सिंह हत्याकांड में जब जसवंत सिंह की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्यारिन पत्नी की प्रेम कहानी खुल कर सामने आ गई। जिसने अपने बॉय फ्रेंड से मिलकर इस ह्त्या का अंजाम दिलवाया था। पुलिस ने हत्यारी पत्नी सुरजीत कौर के साथ उसके प्रेमी रणजीत सिंह पतरामपुर जसपुर निवासी को भी गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर ह्त्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद लिया है। अब इनको अपने कर्मो की सजा क़ानून भी देगा।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट का कहना है कि यह लोग इतने शातिर थे, कि इन्होने ह्त्या की दिशा को बदलने के लिये एक पत्र भी लिखवाकर घटना स्थल पर डाला था। साथ ही साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की कोशिश भी की थी।
