

– अज़हर मलिक 

काशीपुर – दिवाली के इस पर्व पर अब कुम्हारो के चेहरे ख़ुशी से खिले हुए है,खिले भी क्यों नहीं ,उनका कारोबार व्यापार मंडल के सचिव विक्की सौदा की वजह से फिर से रफ़्तार पकड़ गया है। जहाँ विक्की सौदा ने इनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये इनके बनाये दिये थोक में खरीद कर गरीबो को बाँट कर उनके घर भी दिवाली का उल्लास भर दिया है।

काशीपुर में इस पेशे से जुड़े हिन्दू और मुस्लिम कारीगरों के हाथो में ऐसी जादू की कारीगरी है कि लोग उनके बनाये मिटटी के बर्तनो की तरफ आकृषित होते है। लेकिन समय की मार के साथ इनका कारोबार धीरे धीरे सिमट रहा है। ऐसे में कारीगरों की खोई हुई कला को बरकरार रखने के लिए व्यापार मंडल के जिला सचिव विक्की सौदा के अनोखी पहल से कुम्हारों के परिवार दिवाली की खुशियों से सरोबार हो गए है।

व्यापार मंडल की इस अनोखी पहल से दिये बनाने वाले कारीगरों में भी खुशी का ठिकाना नहीं है, कारीगरों का कहना है कि हमारी यह दीपावली हर साल की तरह फीकी नहीं रहेगी, इस बार दीपावली पर हमारे दियो की व्यापार मंडल की मदद से अच्छी बिक्री हो रही है।