– इंडिया नज़र ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर – जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने जिले में कोरोना से बचाव के लिये नागरिको को अधिक सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है,जिससे इस संक्रमण से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिये सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करे तथा भीड़भाड़ वाले इलाको में मास्क का उपयोग करे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से घबराने की ज़रुरत नही है, किन्तु संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक रहे और इससे बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों को अपने जीवन में आत्मसात कर ले।
उन्होंने जनमानस से बाजारों, मण्डियों, सार्वजनिक स्थानों एवं विभिन्न आयोजनों, वैवाहिक समारोह में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की है। जिससे कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम सकेगी।
उन्होंने कहा कोविड-19 संक्रमण की जब तक कोई दवा नही आ जाती तब तक संक्रमण से सावधान रहते हुए मुख्यमंत्री के आह्वान ‘‘जब-तक दवाई नहीं, तब-तक ढिलाई नहीं’’ के सन्देश के प्रति जागरूक रहकर अपना व्यवहार बदलकर कोरोना से लड़ना है और इस वैश्विक महामारी को हराना है।