-सुरेंद्र गिरधर
रूद्रपुर: विश्वभर में फैली भयानक महामारी कोरोना के इलाज के लिये अब आम आदमी को दिल्ली आदि बडे शहरों को रूख नही करना पडेगा, उनका इलाज रूद्रपुर में ही अन्य अस्पतालों से आधे दामों पर बेहतर तरीके से होगा। यह बात आज पत्रकारों से बात करते हुये चन्दोला व गौतम अस्पताल के प्रबन्ध निदेशक डा0 किशोर चन्द्र चन्दोला व निदेशक डा0 सुनील सिंह गौतम ने बताते हुये कहा कि बीते कुछ महीनों में कोरोना महामारी से असंख्य लोगों की जानें चली गयीं, कोरोना संक्रमित मरीजों को यहां से दिल्ली जाना पड रहा था जहां उनके लाखों
ही नही एक करोड से अधिक रूपये खर्च हो रहे हैं, उसके बाद ही ठीक होने व जिन्दा रहने की कोई गारन्टी नही होती, इसका प्रमाण है युवा व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष राजू छाबडा व महानगर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अजय सरदाना आदि जो करोड रूपये खर्च करने के बाद भी जिन्दा नही बचे, इन दोनों युवाओं के अलावा और ना जाने कितने लोग काल कलवित हो गये।
इन्ही दुःखद मौतों को देखते हुये हम दोनों ने मिलकर चन्दोला व गौतम अस्पताल में 50 बैड का डेडीकेटेड कोविड सेन्टर की स्थापना की है, इसमें बीआईपीएपी,सीपीएपी व हाई फलो आॅक्सीजन आदि अत्याधुनिक मशीनें मौजूद हैं, एडवान्स लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स की सुविधा भी उपलब्ध है, यहां पर 24 घण्टे फिजीशियन डा0 संजय कुमार, डा0 बलजीत कौर व उनकी टीम पीपीई किट में उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि लोगों को समय पर सम्पूर्ण सुविधा जो बडे से बडे काॅरपोरेट हाॅस्पिटल में है उनसे आधे खर्च पर यहां उपलब्ध कराना व समाज के गरीब लोगों की पूर्ण सहायता करना ही हमारा उद्देश्य है जिससे हम इस कोविड की जंग को जीत सकें। डा0 सुनील सिंह गौतम ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि आमतौर पर डाक्टर कहते हैं कि शरीर की इम्युनिटी कम होने से व्यक्ति की मौत हो जाती है जबकि शरीर की इम्युनिटी अत्यधिक होने से भी व्यक्ति की मौत हो सकती है, चूकिं यह सीधे फेफडों पर असर करती है।
यही नहीं चन्दोला व गौतम हाॅस्पिटल में कोरोना संक्रमित जो भी मरीज़ भर्ती होगें, उनके परिजन उनको स्क्रीन पर देखकर उनके साथ वाॅकी टाॅकी से बात कर सकते हैं।