

– नाहिद खान
नई दिल्ली : दुनियाभर में व्हाट्सप्प सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाना वाला मेसेंजर एप है। पूरी दुनिया अब इसकी गुलाम बन गई है। चाहे वो छोटा बच्चा हो,युवा हो,अधेड़ हो या ढलती ज़िन्दगी के आखरी मोड़ पर हो। लेकिन उसकी निगाहें मोबाइल फ़ोन के व्हाट्सप्प पर टिकी रहती है।

व्हाट्सप्प से आपके ऑफिस के काम से लेकर महत्पूर्ण डेकोमेंट तक चुटकियो में सेकड़ो किलोमीटर दूर पहुंच जाते है। साथ ही चेटिंग के ज़रिये अपने विचारो का आदान प्रदान करते है। विशेष कर युवा पीढ़ी तो व्हाट्सप्प मेसेंजर की दीवानी है। इसके फीचर में भी लगातार बदलाव हो रहा है। जिससे इसका मोह कोई नहीं छोड़ पा रहा है।
व्हाट्सअप से वौइस् कॉलिंग के साथ ही वीडियो कॉलिंग ने इसकी लोकप्रियता में काफी इज़ाफ़ा कर दिया है। एक तरह से यह हमारी ज़िन्दगी का एक हिस्सा बन गया है।